लॉकडाउन के दौरान नहीं किया चावल वितरण, निलंबित

संवाद सहयोगी पतना लॉकडाउन के दौरान बच्चों के बीच चावल व प्रतिपूर्ति राशि का वितरण नहीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:41 PM (IST)
लॉकडाउन के दौरान नहीं किया चावल वितरण, निलंबित
लॉकडाउन के दौरान नहीं किया चावल वितरण, निलंबित

संवाद सहयोगी, पतना : लॉकडाउन के दौरान बच्चों के बीच चावल व प्रतिपूर्ति राशि का वितरण नहीं करने पर प्रभारी जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश झा ने पतना प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चंदोला पहाड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र राजमहल में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। विभागीय कार्यवाही के तहत उनपर प्रपत्र क भी गठित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पतना बीडीओ सुमन सौरभ ने 31 दिसंबर 2020 को स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान बीडीओ ने पाया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने लॉकडाउन अवधि में बच्चों के बीच चावल व प्रतिपूर्ति राशि का वितरण नहीं किया। इसी बीच चंदोला पहाड़ के रामू मालतो ने भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से इस आशय की शिकायत की। वहां से मामले की जांच का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया। इसके बाद डीएसई ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। जवाब में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने चावल व राशि का वितरण न होने की बात स्वीकार की। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी