छूटे हुए लोगों का बनेगा राशन कार्ड

जागरण संवाददाता साहिबगंज राजमहल के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने सोमवार को ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:41 PM (IST)
छूटे हुए लोगों का बनेगा राशन कार्ड
छूटे हुए लोगों का बनेगा राशन कार्ड

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : राजमहल के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने सोमवार को बताया कि सभी छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश मिला है। इसके लिए सूची बना ली गई है। बीडीओ ने बताया कि सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड के लिए आवेदन शत-प्रतिशत प्राप्त करें। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत पूर्व में समर्पित समस्त लंबित आवेदन पत्रों को इस योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेणी में सम्मिलित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। जो पहले ऑनलाइन आवेदन कर कर चुके हैं उन्हें फिर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी कर्मी आवेदनों का सत्यापन करते समय मानक का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि उपयुक्त सभी कार्यो का वह पर्यवेक्षण करेंगे। साप्ताहिक बैठक में प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएंगे। दिए गए समय सारणी के अनुरूप निश्चित रूप से सभी कार्यो का निष्पादन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी