भूमि पूजन का दृश्य देखने को टीवी से चिपके रहे रामभक्त

साहिबगंज राम की नगरी अयोध्या में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:34 PM (IST)
भूमि पूजन का दृश्य देखने को टीवी से चिपके रहे रामभक्त
भूमि पूजन का दृश्य देखने को टीवी से चिपके रहे रामभक्त

साहिबगंज : राम की नगरी अयोध्या में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए बुधवार को राम भक्त टीवी से चिपके रहे। लोग सुबह में अपने रोजमर्रा के कार्यो को निबटाने के बाद टीवी के समक्ष बैठ गए।

भूमि पूजन के दौरान सड़कों पर काफी कम लोग नजर आ रहे थे। किसी कार्यवश मार्केट आए लोगों ने टीवी दुकानों में खड़े होकर शिलान्यास कार्यक्रम देखा। सभी प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए किए जा रहे हैं भूमि पूजन का गवाह बनना चाह रहे थे। भूमि पूजन को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह था। राम भक्त अमित कुमार ने बताया कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज भारत के सभी रामभक्त खुश हैं। अनंत सिन्हा ने कहा कि बरसों के बाद आज का दिन आया जब राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया हो। ऐसे में हम सभी लोग टीवी पर ही भूमि पूजन का दृश्य देख रहे हैं। शिवम शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए किए गए भूमि पूजन से देशवासी काफी खुश हैं।

chat bot
आपका साथी