कालाजार जागरूकता को निकाली रैली

संवाद सहयोगी पतना स्वास्थ्य विभाग की ओर से पतना प्रखंड के महकूप गांव में शनिवार को कालाजा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 09:37 PM (IST)
कालाजार जागरूकता को निकाली रैली
कालाजार जागरूकता को निकाली रैली

संवाद सहयोगी, पतना : स्वास्थ्य विभाग की ओर से पतना प्रखंड के महकूप गांव में शनिवार को कालाजार उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इसके माध्यम से जेएसएलपीएस की सखी मंडल की सदस्य, सहिया, सेविका, स्कूल शिक्षक द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को कालाजार के लक्षण, कारण व उपचार के बारे में बताया गया। पीसीआइ के आरएमसी राजवर्धन ने कहा कि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक समय से बुखार हो, खून की कमी, तिल्ली का बढ़ना, भूख न लगना, कमजोरी व वजन में कमी आना कालाजार का लक्षण है। इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं होने से हाथ, पैर व पेट की त्वचा काली पड़ जाती है। उन्होंने बताया कि कालाजार और बालू मक्खी से हम बच सकते हैं। इसके लिए अपने घर के आसपास के सभी जगहों को साफ रखें। समय-समय पर कीटनाशक दवा की छिड़काव करें। उन्होंने हर घरों में छिड़काव करा लेने हेतु लोगों को समझाया। कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कालाजार का लक्षण दिखता है तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच कराकर दवाई लें। मौके पर केटीएस असीमुल हक, शिक्षक राजेश चंद्र, संजय कुमार, जेएसएलपीएस के प्रवीण कुमार, फुलमुनी, लखी कुमारी, सागर ठाकुर, जोहाना किस्कू आदि थे।

chat bot
आपका साथी