वाटर एंबुलेंस के लिए उपलब्ध कराएं राशि

संवाद सहयोगी राजमहल नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत को वाट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:33 PM (IST)
वाटर एंबुलेंस के लिए उपलब्ध कराएं राशि
वाटर एंबुलेंस के लिए उपलब्ध कराएं राशि

संवाद सहयोगी, राजमहल : नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत को वाटर एंबुलेंस या उसके लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि राजमहल एक ऐतिहासिक नगरी है तथा गंगा की अविरल धारा व मौजूद ऐतिहासिक धरोहर पर्यटकों को आकर्षित करती है। राजमहल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के संसाधन विहीन होने के चलते क्षेत्र से रोगियों को समुचित इलाज को अक्सर मालदा ले जाना पड़ता है। राजमहल की लगभग 70 प्रतिशत आबादी मालदा के विभिन्न चिकित्सीय संस्थानों पर आश्रित है। आपातकाल में मरीजों को मालदा ले जाने के लिए जल मार्ग चुना जाता है। नदी मार्ग से ले जाने के लिए नौका ही एकमात्र सहारा है, जो ना सिर्फ आर्थिक रूप से मरीजों के परिजनों पर दबाव डालता है बल्कि इसपर मरीज और उसके परिजन जान जोखिम में रखकर यात्रा करने को मजबूर होते हैं। नपं के पास वाटर एंबुलेंस हो जाने से गरीब तबके और अत्याधिक जरूरतमंद लोगों को मरीजों को अतिशीघ्र मालदा ले जाने में काफी सहूलियत होगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि नदी मार्ग से जाने पर मालदा पहुंचने के लिए जहां मरीज वह उसके परिजनों को मात्र 30 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है वहीं सड़क मार्ग से जाने पर यही दूरी बढ़कर 115 किमी हो जाती है। उपाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को थोड़ी मजबूती प्रदान करने, ससमय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा नपं के राजस्व में वृद्धि हेतु नगर पंचायत को वाटर एंबुलेंस क्रय करने हेतु राशि आवंटित किया जाना अत्यावश्यक है। इसके लिए अक्टूबर 2020 में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी लिया गया था।

chat bot
आपका साथी