रामनवमी में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) राधानगर थाना परिसर में शनिवार को चैत्र नवरात्र रामनवमी च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:39 PM (IST)
रामनवमी में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं
रामनवमी में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना परिसर में शनिवार को चैत्र नवरात्र, रामनवमी, चैती छठ तथा सरहुल पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता राधानगर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने की। मौके पर एसडीपीओ राजमहल अरविद कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विक्रम मोहली, बीडीओ राजेश एक्का तथा बसंती हांसदा मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था के साथ साथ तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच पर्व मनाने पर चर्चा की गई। एसडीपीओ ने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज है। मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बात को जनहित में समझने की जरूरत है। बीडीओ राजेश एक्का ने कहा कि पूजा के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा तथा अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। हम सावधान रहेंगे तभी कोरोना को फैलने से रोक लगाने में सक्षम होंगे। थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया कि पर्व के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित जगहों पर पुलिस बल तैनात करेगी। जुलूस झंडा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा मंदिरों में एक साथ पांच से अधिक लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौके पर सीओ विक्रम महली, अमित कुमार, प्रियेस प्रसून, बृजेश मिश्रा, विक्रम सरकार, अधीर मंडल, सुनील प्रमाणिक, विश्वजीत मंडल, बेचन मंडल, एहतेशाम गणी, अलाउद्दीन शेख, जटील मंडल, जियाउल हक, सकल हेम्ब्रम, हबीबुर्रहमान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सिद्धांत मंडल, वर्णवास सोरेन, निमाई मंडल, विश्वजीत मंडल, जयकुमार मंडल, मिस्टर आलम, हीरामन पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी