बरहड़वा शहर में विवाह भवन बनाने की तैयारी

बरहड़वा के नगर पंचायत बनने के बाद लोगों की सुविधा के लिए शहर में विवाह भवन व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा। शहर के वार्ड नंबर 12 रतनपुर में विवाह भवन व हाटपाड़ा में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने संबंधी प्रस्ताव बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल के माध्यम से जिला को भेजा गया है। जमीन की मांग की गई है। जिला के राजस्व विभाग को प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटपाड़ा में शहीद भगत मार्केट बनाने के लिए 9 कट्ठा व 6 धूर जमीन की जरुरत है। जिसका प्रस्ताव नगर पंचायत से लेकर इसे पास कर राजमहल के अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया है। जबकि रतनपुर में प्रखंड कार्यालय के समीप विवाह भवन बनाने को लेकर 3 कट्ठा 10 धूर जमीन की जरुरत बताते हुए प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। नगर पंचायत बनने के बाद शहरी क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह करने के लिए एक बेहतर भवन की जरुरत को देखते हुए नगर क्षेत्र में जमीन की मांग की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:02 AM (IST)
बरहड़वा शहर में विवाह भवन बनाने की तैयारी
बरहड़वा शहर में विवाह भवन बनाने की तैयारी

साहिबगंज : बरहड़वा के नगर पंचायत बनने के बाद लोगों की सुविधा के लिए शहर में विवाह भवन व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा। शहर के वार्ड नंबर 12 रतनपुर में विवाह भवन व हाटपाड़ा में मार्केट कांप्लेक्स के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल के माध्यम से जिला को भेजा गया है। जमीन की मांग की गई है। जिला के राजस्व विभाग को प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटपाड़ा में शहीद भगत मार्केट बनाने के लिए 9 कट्ठा व 6 धूर जमीन की जरूरत है जिसका प्रस्ताव नगर पंचायत से लेकर इसे पास कर राजमहल के अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया है। जबकि रतनपुर में प्रखंड कार्यालय के समीप विवाह भवन बनाने को लेकर 3 कट्ठा 10 धूर जमीन की जरूरत बताते हुए प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। नगर पंचायत बनने के बाद शहरी क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह करने के लिए एक बेहतर भवन की जरूरत को देखते हुए नगर क्षेत्र में जमीन की मांग की जा रही है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मार्केट बनाने की जरूरत पर बल देते हुए जमीन की मांग की गयी है। जिला में प्रस्ताव आने के बाद जमीन उपलब्ध कराने के लिए इसपर विचार किया जाएगा। इसके बाद आगे जमीन उपलब्ध कराने को लेकर कार्रवाई होगी। 2 अप्रैल को प्रस्ताव अंचल अधिकारी यह कार्यपालक पदाधिकारी के हस्ताक्षर से तैयार कर एसडीओ के माध्यम से जिला को भेजा गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास ने बताया कि दोनों योजनाएं बरहड़वा के जनता के हित में आवश्यक है। इसलिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। दोनों योजनाओं के लिए जमीन मांगी गयी है।

chat bot
आपका साथी