स्वतंत्रता दिवस पर नहीं निकलेगी प्रभातफेरी

संवाद सहयोगी राजमहल अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ रोशन कुमार साह की अध्यक्षता में प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:10 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं निकलेगी प्रभातफेरी
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं निकलेगी प्रभातफेरी

संवाद सहयोगी, राजमहल : अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ रोशन कुमार साह की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पूर्व के वर्षों में कराए जाने वाले कार्यक्रम एवं उनकी समयावधि के संदर्भ में जानकारी देते हुए उसमें फेरबदल किए गए।

सदस्यों ने राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र में सीवरेज कार्य के चलते आम लोगों एवं वाहन परिचालन में हो रही असुविधा और आए दिन हो रही दुर्घटना के संदर्भ में कहते हुए प्रस्ताव दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मुख्य मार्ग को इस हद तक ठीक कर दिया जाए कि उसमें वाहनों का परिचालन एवं आम लोगों का आवागमन बिना किसी रोक-टोक के हो सके। इसके साथ साथ मुख्य समारोह स्थल रेलवे मैदान में मिट्टी के माध्यम से मैदान को परेड लायक बनाया जाए। यह कहा गया कि मैदान में गलती से भी चाइनाक्ले या स्टोन डस्ट इत्यादि का प्रयोग ना किया जाए, क्योंकि उक्त मैदान का प्रयोग प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं या प्रतिदिन खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास के लिया किया जाता है। इस दौरान कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा। सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी आवास के समक्ष स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर समय में थोड़ा फेरबदल करते हुए नगर पंचायत राजमहल के ध्वजारोहण का कार्यक्रम सबसे अंत में कराने का निर्णय लिया गया। प्रारंभ में सरकारी तौर पर व्यवहार न्यायालय राजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की बात कही गई। कोविड को देखते हुए इस वर्ष भी प्रभातफेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद संजीव गौरव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों में संध्या के समय विद्युत साज-सज्जा कराने का प्रस्ताव रखा गया। पंकज घोष ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्टील की घेराबंदी को मरम्मत करने का प्रस्ताव रखा। एसडीओ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के तमाम बूचड़खाने एवं शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह, नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता, बीडीओ कंचन सिंह, सीओ प्रीतिलता किस्कू, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार, वार्ड पार्षद रेखा देवी, मो अयूब शेख, अजय चौधरी, मो मारूफ, राजकुमार मंडल, नाइमा बीबी, स्टेशन प्रबंधक उत्तम कुमार, उपकारा से दिलीप कुमार, शिक्षक रीमा कुमारी, चा‌र्ल्स, कार्तिक साहा, पंकज घोष, संजीव गौरव, अब्दुल कादिर, मो आलम आदि थे। कोविड 19 के प्रोटोकाल के अनुसार होगा समारोह

संवाद सहयोगी, पतना : बीडीओ सुमन कुमार सौरभ की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उनके कार्यालय में बैठक हुई। इसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। किसी तरह की प्रभातफेरी या झांकी नहीं निकाली जाएगी। मौके पर रांगा थाना के एसआइ भारती कुमारी, झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, प्रखंड सचिव मोहम्मद शहबाज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज ठाकुर, बीसीईओ जितेंद्र कुमार, एई मनोज कुमार, बीपीआरओ सूर्य नारायण चौधरी, जेई जुलेट मंडल, बीसी विनोद मरांडी, शिक्षक में कमलेश्वर साहा, भारती रानी हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी