पश्चिम बंगाल की सीमा पर पुलिस ने की सख्ती

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) कोटालपोखर थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सीमा पर सख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:34 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की सीमा पर पुलिस ने की सख्ती
पश्चिम बंगाल की सीमा पर पुलिस ने की सख्ती

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : कोटालपोखर थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। थाना क्षेत्र के जीवनपुर संथाली टोला के निकट पश्चिम बंगाल की सीमा पर बांस का बैरियर लगाया गया है। 24 घंटे एक प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ निगरानी कर रहे हैं। पिछले तीन दिन से लगातार चेकनाका पर वाहनों की जांच की जा रही है। चेकनाका पर तैनात दंडाधिकारी शिक्षा विभाग के सीआरपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बंगाल से जितनी भी गाड़ी आ रही है उन्हें रोक कर ई- पास की जांच की जा रही है। बिना पास के वाहनों को वापस कर दिया जाता है. झारखंड से भी बंगाल जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पास रहने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. हालांकि लगातार जांच की वजह से गाड़ी की संख्या घट गई है। बंगाल से झारखंड या झारखंड से बंगाल जाने वाले वाहन बिना ई पास के नहीं गुजर रहे हैं। हाट बाजार में बिना वजह घूमनेवालों पर अंकुश लगा है। इस मौके पर कोटालपोखर थाना के एसआइ राजेश राम और पुलिस बल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी