थाना प्रभारी ने रोका कालेज का काम, एसपी से शिकायत

संवाद सहयोगी साहिबगंज राजमहल थाना प्रभारी प्रणित पटेल ने बीएलएनएल बोहरा इंटर कालेज के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 08:25 PM (IST)
थाना प्रभारी ने रोका कालेज का काम, एसपी से शिकायत
थाना प्रभारी ने रोका कालेज का काम, एसपी से शिकायत

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राजमहल थाना प्रभारी प्रणित पटेल ने बीएलएनएल बोहरा इंटर कालेज के गेट का काम रोक दिया। काम कर रहे मिस्त्री व मजदूर को अपने साथ लेकर चले गए जिस वजह से मिक्स हुआ सीमेंट व बालू बर्बाद हो गया। इससे कालेज को पांच हजार से अधिक रुपये की क्षति हुई। शुक्रवार को कालेज के प्रभारी प्राचार्य हरेन प्रसाद साह ने एसपी को पत्र देकर मामले से अवगत कराया। आवेदन में लिखा है कि पिछले एक माह से महाविद्यालय में गेट निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन 24 अगस्त को राजमहल थाना प्रभारी प्रनीत पटेल अचानक वहां पहुंच गए और मिस्त्री व मजदूर को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाना लेकर चले गए। काफी आरजू-मिन्नत के बाद रात नौ बजे सभी को छोड़ा। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि बिना किसी आदेश के थाना प्रभारी ने कालेज का काम बाधित किया। एसपी से कालेज के गेट के निर्माण का आदेश देने का भी अनुरोध किया है ताकि छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो।

chat bot
आपका साथी