गंगा में शव बहने की सूचना पर पुलिस रेस

संवाद सहयोगी राजमहल राजमहल के कालीघाट पर शव बहकर आने की सूचना पर शनिवार को य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:32 PM (IST)
गंगा में शव बहने की सूचना पर पुलिस रेस
गंगा में शव बहने की सूचना पर पुलिस रेस

संवाद सहयोगी, राजमहल : राजमहल के कालीघाट पर शव बहकर आने की सूचना पर शनिवार को यहां की पुलिस रेस हो गई। हालांकि, छानबीन में वह पशु का शव निकला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि बक्सर में गंगा से कई शव निकाले जा चुके हैं। बताया जाता है कि कोरोना से मरने के बाद स्वजनों ने शवों को गंगा में प्रभावित कर दिया। गंगा में उत्तर प्रदेश से शव बहकर आने की सूचना मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की सरकार भी सतर्क है। राजमहल के उस पर स्थित मालदा जिला प्रशासन को अलर्ट किया जा चुका है। कालीघाट पर सुबह में नहाने गए लोगों ने नगर पंचायत को घाट पर दो शव होने की सूचना दी। इसकी वजह से लोगों ने गंगा में स्नान भी नहीं किया। इस बात की जानकारी मिलते ही नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप ने थानाप्रभारी प्रणीत पटेल को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी प्रणित पटेल स्वयं नाव से गंगा में पहुंचे। छानबीन करने पर पता चला कि वह मवेशी का शव है। थाना प्रभारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश व बिहार के गंगातट से कोरोना संक्रमित लोगों के शव मिलने की घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोग इस तरह से सशंकित है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर पुलिस को सूचना देना प्रत्येक क्षेत्रवासी का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी पहले घटना के संदर्भ में सही जानकारी प्राप्त कर लें तो कई गलत बातें अफवाह बनने से बच सकती हैं।

chat bot
आपका साथी