बंधक युवक को पुलिस ने कराया मुक्त

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नाकीरटोला गांव में चार दिनों से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:51 PM (IST)
बंधक युवक को पुलिस ने कराया मुक्त
बंधक युवक को पुलिस ने कराया मुक्त

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नाकीरटोला गांव में चार दिनों से बंधक बनाए गए युवक को राधानगर थाना पुलिस ने बुधवार को मुक्त करा लिया। पश्चिमी उधवा पंचायत निवासी सैफुद्दीन शेख ने मंगलवार को राधानगर थाने की पुलिस से अपने पुत्र तौहीद शेख की बरामदगी की गुहार लगाई थी। रविवार को नकीरटोला गांव के कुछ लोगों ने एक लड़की से संबंध के आरोप में तौहीद शेख को बंधक बना लिया था। युवक के पिता ने राधानगर थाने में दिए गए आवेदन में कहा कि एक युवती ने मोबाइल पर कॉल कर उसके बेटे को बुलाया। वहां पहुंचने पर युवती के स्वजनों ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तौहीद को बंधक बना लिया और दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर पहुंचे युवक के स्वजनों को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। पिता की शिकायत पर राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, पुलिस अवर निरीक्षक प्रियेश प्रसुन, सहायक अवर निरीक्षक कविन्द्र मिश्रा दल-बल के साथ नकीरटोला गांव पहुंचे और युवक को सही-सलामत बरामद कर थाना लाया। थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया कि युवक के पिता के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी