बैंक में संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दें सूचना

संवाद सहयोगी राजमहल राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने शुक्रवार को राजमहल थाना क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:56 PM (IST)
बैंक में संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दें सूचना
बैंक में संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दें सूचना

संवाद सहयोगी, राजमहल : राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने शुक्रवार को राजमहल थाना क्षेत्र के सभी बैंकों का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को देखा। थाना प्रभारी एसबीआइ मुख्य शाखा राजमहल, एसबीआइ लालमाटी, केनरा बैंक, झारखंड सहकारी बैंक लिमिटेड, मंगलहाट एसबीआइ एवं अन्य बैंकों में गए। उन्होंने बैंक में मौजूदा सीसीटीवी व्यवस्था, सायरन व्यवस्था इत्यादि को देखा तथा बैंक गार्ड को निर्देश दिया कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बैंक परिसर में देखते ही अविलंब शाखा प्रबंधक एवं पुलिस को इसकी सूचना दें। शाखा प्रबंधक से यह कहा गया कि यदि कोई उपभोक्ता बैंक से अधिक राशि की निकासी कर जा रहा हो और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता हो तो पुलिस को अविलंब सूचना दें। वह उन्हें सुरक्षा प्रदान कर उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद करेगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य सूक्ष्म बिदुओं पर भी शाखा प्रबंधक, बैंककर्मियों एवं बैंक गार्डों को जानकारी देते हुए दिशा- निर्देश दिए गए।

तीनपहाड़ : तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने क्षेत्र में संचालित भारतीय स्टेट बैक की तीनपहाड़ व पडरिया शाखा एवं वनांचल ग्रामीण बैक की जांच की। इस दौरान बैंक में तैनात गार्ड एवं चौकीदार को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बैंक में आने जाने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखें। बैंक कर्मचारियों से कहा कि कोई भी ग्राहक बैक से बड़ा रकम निकासी करता है तो इसकी सूचना तीनपहाड़ थाना को दें ताकि उस ग्राहक को उसके सुरक्षित स्थान तक पुलिस पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि तीनपहाड़ पुलिस हर समय सेवा के लिए तैयार है। इस दौरान तीनपहाड़ शाखा के प्रबंधक मनोरंजन कुमार, अजय कुमार, रजनीश आदि थे।

chat bot
आपका साथी