स्वच्छ व सुंदर राजमहल निर्माण का संकल्प

राजमहल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी के बैनर तले मंगलवार को सूर्यदेव घाट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 08:55 PM (IST)
स्वच्छ व सुंदर राजमहल निर्माण का संकल्प
स्वच्छ व सुंदर राजमहल निर्माण का संकल्प

राजमहल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी के बैनर तले मंगलवार को सूर्यदेव घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें उधवा बीपीओ गगन बापू, राजमहल नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप व संकेश्वर रमन ने भी भाग लिया। सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक आदित्य प्रताप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम व योजना चलाई जा रही है। इस हेतु हम सभी का धर्म बनता है कि देश व समाज को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं। स्वच्छ व सुंदर शहर से ही स्वच्छ व सुदृढ़ देश का निर्माण संभव है। वही प्रांत प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रमुख कुमार गौरव ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के उपरांत फैली गंदगी को साफ करने में अपनी छोटी सी भूमिका निभाने का प्रयास किया हैं। नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप ने कहा कि राजमहल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत हर संभव प्रयास कर रही है। इस प्रयास में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को साथ देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया गया। समाज में सभी लोगों के भागीदारी से ही स्वच्छ व सुंदर राजमहल का निर्माण हो पाएगा। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिठुन कुमार पांडे, आशिक मंडल, अंकित साहा, गुरुदेव पंडित, आनंद घोष, सूरज महलदार, सुधांशु घोष, जितेंद्र महलदार, संजीव ढोली, अजय मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी