पौधारोपण से शुद्ध हवा के साथ मिलेगा रोजगार

कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा प्रखंड के रिसौड़ गांव में संतलाल के जमीन पर मनरेगा से बि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:42 PM (IST)
पौधारोपण से शुद्ध हवा के साथ मिलेगा रोजगार
पौधारोपण से शुद्ध हवा के साथ मिलेगा रोजगार

कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड के रिसौड़ गांव में संतलाल के जमीन पर मनरेगा से बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लगभग 3 लाख 59 हजार रुपये की लागत से बागवानी का पौधारोपण कार्य किया गया। बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने पूजन कर, नारियल फोड़ व फीता काटकर किया। डीडीसी ने कहा कि पौधारोपण से एक साथ कई लाभ लोगों को मिलेगा। पहला यहां के मजदूरों को रोजगार मिलेगा। जिस किसान की जमीन पर पौधारोपण किया जा रहा है, कुछ दिन के वाद उन्हें सालों भर का रोजगार मिलेगा। आस पड़ोस के लोगों को शुद्ध वातावरण व हवा मिलेगी। इससे लोगों को रोजगार के साथ साथ शुद्ध हवा और स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग मिल जाता है। मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, जिला समन्वयक सुमित चौथे, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र साह, प्रखंड समन्वयक मार्शल, सहायक अभियंता अरविद मुर्मू, कनीय अभियंता महेश उरांव, जमीन मालिक संत लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी