पौधारोपण आज की जरूरत : आकाश

जागरण संवाददाता साहिबगंज समाजसेवी आकाश पांडेय के नेतृत्व में शहर के शकुंतला सहाय घ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:01 PM (IST)
पौधारोपण आज की जरूरत : आकाश
पौधारोपण आज की जरूरत : आकाश

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : समाजसेवी आकाश पांडेय के नेतृत्व में शहर के शकुंतला सहाय घाट पर शनिवार को पौधारोपण किया गया। मुख्य रूप से नीम, पीपल, अर्जुन, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। आकाश पांडेय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में बहुत से लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। हमलोग आज उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं। कोरोना काल में अधिकतर लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गंवायी है। ऐसे में उनके स्वजनों को उनकी याद में पांच-पांच पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि आगे से किसी को ऑक्सीजन की कमी न हो। उन्होंने दैनिक जागरण के मिशन ऑक्सीनज की सराहना की। कहा कि वर्तमान समय में वैक्सीन और वृक्षारोपण दोनों बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आने वाले पीढ़ी की सुरक्षा, स्वस्थ पर्यावरण व स्वस्थ शरीर के लिए पौधरोपण जरूरी है। मौके पर ओम पांडेय, अभिषेक झा, भरत केशरी, आदित्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी