खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाएं : विधायक

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) नमामि गंगे परियोजना के तहत शुक्रवार को बोरियो विधायक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:47 PM (IST)
खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाएं : विधायक
खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाएं : विधायक

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : नमामि गंगे परियोजना के तहत शुक्रवार को बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने थाना परिसर, प्रखंड परिसर एवं कस्तूरबा बालिका आवास विद्यालय मे पौधारोपण किया। विधायक ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम बेहद सकारात्मक पहल है। इससे हम एक प्रदूषण रहित वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के जरिए एक सामाजिक भागीदारी दिखती है और हम प्रकृति के और करीब आते हैं। इस अवसर पर विधायक ने प्रखंड कर्मियों ग्रामीणों जल सहियाओं एवं मुखिया को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने गांव, अपने विद्यालय, सरकारी भवन तथा वैसे जगह जो खाली पड़े हैं वहां ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ताकि आने वाले समय में हम प्रदूषण और प्राकृतिक आपदा जैसी समस्या से निपट सकें। इसके बाद विधायक ने प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना कुल 13, कृषि लोन, लाडली योजना, ग्रीन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजना, मनरेगा बागवानी योजना एवं अंबेडकर आवास योजना लाभुकों के बीच दर्जनों परिसंपत्ति का वितरण किया गया। साथ ही सभी लाभुक को कहा कि इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी, थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एसआइ राकेश कुमार, एएसआई अनंत दुबे, रामप्रवेश दास, झामुमो प्रखंड सचिव मंजीद अंसारी, चरण हांसदा, बीइइओ सुशील मुर्मू, रवि शंकर राम, मेरी टुडू मौजूद थे। विधायक ने डाक्टरों को किया सम्मानित

तालझारी (साहिबगंज) : कोरोना महामारी एवं कोरोना वैक्सीन का टीका में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने चिकित्सकों में निधि इक्का, दंत चिकित्सा अनुज कुमार, आयुष डा. रवि कुमार को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के दिशा में आपसभी चिकित्सकों ने सराहनीय काम किया है। आप सभी के प्रयास से ही कोरोना संक्रमण महामारी पर अंकुश लगाने में हम सभी सफल रहे है। आप सभी ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को जीवन देने के काम में लगे थे। तालझारी आदिवासी एवं पहाडी क्षेत्र है। इस दौरान बीडीओ साइमन मरांडी, झामुमो प्रखंड सचिव मंजीद अंसारी, चरण हांसदा, बीइइओ सुशील मुर्मू, रवि शंकर राम, मेरी टुडू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी