बूथों का भौतिक सत्यापन कर सौंपें रिपोर्ट

उपायुक्त राजीव रंजन ने सोमवार शाम को जिले में विधानसभा चुनाव के लिए गठित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।उपायुक्त ने कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को कहा कि वे अपने कार्य को बेहतर तरीके से संचालित करें। सभी कोषांग को सक्रिय करते हुए मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं का आकलन करें। जहां भी बुनियादी सुविधा केंद्र पर उपलब्ध नहीं है इसका भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट दें। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का संचालन साहिबगंज से होना है। इसके लिए कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है। प्रखंड स्तर पर भी ईवीएम व वीवीपैट ले जाकर लोगों को इसके प्रयोग के बारे में जागरुक किया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के अधिकारी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 05:26 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:15 AM (IST)
बूथों का भौतिक सत्यापन कर सौंपें रिपोर्ट
बूथों का भौतिक सत्यापन कर सौंपें रिपोर्ट

साहिबगंज : उपायुक्त राजीव रंजन ने सोमवार शाम को जिले में विधानसभा चुनाव के लिए गठित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य को बेहतर तरीके से संचालित करें। सभी कोषांग को सक्रिय करते हुए मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं का आकलन करें। जहां भी बुनियादी सुविधा केंद्र पर उपलब्ध नहीं है इसका भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट दें। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का संचालन साहिबगंज से होना है। इसके लिए कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है। प्रखंड स्तर पर भी ईवीएम व वीवीपैट ले जाकर लोगों को इसके प्रयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी