रेललाइन को पार कर गंतव्य को जाते लोग

संस कोटालपोखर (साहिबगंज) गुमानी रेलवे स्टेशन के निकट पुल संख्या 263 पर जलजमाव के कार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:16 AM (IST)
रेललाइन को पार कर गंतव्य को जाते लोग
रेललाइन को पार कर गंतव्य को जाते लोग

संस, कोटालपोखर (साहिबगंज): गुमानी रेलवे स्टेशन के निकट पुल संख्या 263 पर जलजमाव के कारण बरहड़वा प्रखंड के दर्जनो गांव के लोगों को आवागमन जान जोखिम मे डालकर करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रेक से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं। हावड़ा रेल मंडल के बरहड़वा - रामपुरहाट रेलवे मार्ग पर स्थित गुमानी रेलवे स्टेशन के निकट नीचे से बने रास्ते से लोग आवागमन करते आ रहे हैं। पुल के नीचे से गुजरने वाला रास्ता श्रीकुंड बाजार से पश्चिम बंगाल को भी जोड़ता है। बीमारी का इलाज कराने , पढ़ाई करने, हाट बाजार करने व व्यवसाय से जुड़े लोग मोटरसाइकिल ,साइकिल माल वाहक वाहन से गुजरते हैं। कई दर्जन गांव के लोगो का पुल के नीचे के रास्ते को छोड़ दुसरा कोई विकल्प नही है। बारिश के कारण पुल के नीचे रास्ते मे लगभग चार फीट पानी भर गया है।

---------------------------

क्या कहते हैं जन प्रतिनिधि व समाज सेवी

दरियापुर पंचायत के मुखिया हजरत अली ने बताया कि रेल प्रशासन की लापरवाही के नतीजा के कारण दर्जनो लोग यह समस्या झेल रहे हैं। झामुमो नेता अब्दुल कादिर ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग लगभग 20 वर्षो से जल निकासी व पुल के नीचे से आवागमन को रास्ते की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन रेल प्रशासन को यहां की जनता की समस्या पर कोई ध्यान नहीं है। कमील अहमद ने कहा कि बिहार के समय से ही यहां के लोग इस समस्या की समाधान को लेकर लगातार मांग करते आ रहे हैं। श्रीकुड़ पंचायत के मुखिया मो.जब्बार सेख ने कहा कि रेल प्रशासन के द्वारा रास्ता देने के नाम पर गुमराह किया गया है। इमरान अली ने कहा रास्ता का समुचित व्यवस्था रेलवे नही करता है तब तक रेलवे पुल का मरम्मत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी