रिपोर्ट नहीं देने पर 19 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद

संवाद सहयोगी मिर्जापुर (साहिबगंज) बीआरसी बरहड़वा के तहत आनेवाले 19 विद्यालयों के प्रधानाध्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:28 PM (IST)
रिपोर्ट नहीं देने पर 19 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद
रिपोर्ट नहीं देने पर 19 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद

संवाद सहयोगी, मिर्जापुर (साहिबगंज) : बीआरसी बरहड़वा के तहत आनेवाले 19 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने चावल उठाव की रिपोर्ट समय पर जमा नहीं किया। इस कारण बीईईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही इनका वेतन बंद कर दिया गया है। बीईईओ ने बताया कि मध्य विद्यालय बरहड़वा, मध्य विद्यालय ग्वालखोर, मध्य विद्यालय मयूरकोला, मध्य विद्यालय पथरिया, मध्य विद्यालय श्रीकुंड, उत्क्रमितमध्य विद्यालय भावरा बांध, मध्य विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय जूहीबोना, प्राथमिक विद्यालय लादोपाड़ा, प्राथमिक विद्यालय मेहंदीडांगा, प्राथमिक विद्यालय गुड़ग्राम, प्राथमिक विद्यालय जूहीबोना, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर, फरीदपुर, जलालपुर, सिमुलतला, दुखिया टोला आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जनवरी, फरवरी एवं मार्च माह के चावल का प्रतिवेदन बीआरसी में जमा नहीं किया है। प्रतिवेदन जमा नहीं करने के कारण सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का अप्रैल माह का मानदेय बंद किया गया है। कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि समय पर प्रतिवेदन जमा नहीं किए जाने के चलते जिला मुख्यालय को समय पर चावल एवं राशि के आवंटन की रिपोर्ट जमा नहीं की जा सकी है। वेतन बंद करने व कारण बताओ नोटिस जारी करने से शिक्षकों में हड़कंप मचा है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीईईओ ने बताया कि इनमें से कुछ प्रधानाध्यापकों ने रिपोर्ट जमा कर दी है। कुछ ने एक-दो दिन में जमा करने की बात कही है। प्रतिवेदन जमा नहीं करनेवाले शिक्षक का अप्रैल का वेतन बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी