मुसीबत में सब्र से हासिल होगी जीत

संवाद सहयोगी साहिबगंज मुस्लिम धर्मावलबियों का मुबारक महीना रम•ान चल रहा है। इस मुबारक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:58 PM (IST)
मुसीबत में सब्र से हासिल होगी जीत
मुसीबत में सब्र से हासिल होगी जीत

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : मुस्लिम धर्मावलबियों का मुबारक महीना रम•ान चल रहा है। इस मुबारक महीने का पहला जुमा गु•ार चुका है। शुक्रवार को दूसरे जुमे के मौके पर •िालेभर की मस्जिदों में सरकार की गाइडलाइन व स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जुमे की नमा•ा अदा की गयी। एलसी रोड स्थित जमा मस्जिद, कुलीपाड़ा मस्जिद, हबीबपुर मस्जिद, म•ाहर टोला, सकरुगढ़, दहला सहित शहर के अन्य मोहल्लों की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा दी गई। कुलीपाड़ा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अबरार हुसैन ने अपनी तकरीर में कहा कि इस्लाम मुसीबत के समय सब्र व बर्दाश्त की सीख देता है। कोरोना की मुसीबत अभी इंसानियत के सिर पर है। सभी सब्र का दामन थाम कर एहतियाती उपायों को अपनाएं। कहा कि •िादगी का दो रम•ान ऐसी बीमारी के दौर में गुजरा है कि लोग अपनों को खो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपने घरों में इबादत करने व गाइडलाइन का पूरा पूरा पालन करने की अपील की।

कोटालपोखर : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के अधिकतर रोजेदारों ने शुक्रवार को पवित्र महीने रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अपने अपने घरों में अदा की। प्रखंड के छोटा चांदपुर मस्जिद के मौलाना असफाक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देख सभी रोजेदारो को इतला कर दी गई थी वे अपने और अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए अपने अपने घरो में नमाज अदा करें। मस्जिदों में भी नमाज अदा के समय दो गज की दूरी का बखूबी पालन किया गया। लोगों को मास्क लगाने की भी हिदायत दी गई। बरहड़वा के शहनवाज नसीर ने बताया कि बरहड़वा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख छोटी मस्जिद में मौलाना की ओर से मस्जिद में भीड़ नहीं लगाने, सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की गई थी। इस वजह से अधिकतर लोगों ने घर पर ही नमाज अदा की। पलासबोना के रोजेदार मो वसीम ने भी कहा कि पलासबोना गांव में अधिकतर लोगों ने जुमे की नमाज अपने घरों पर अदा की।

chat bot
आपका साथी