स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का विरोध

संवाद सहयोगी मंडरो (साहिबगंज) सदर प्रखंड की हाजीपुर पश्चिम पंचायत स्थित डिहारी गांव में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:54 PM (IST)
स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का विरोध
स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का विरोध

संवाद सहयोगी, मंडरो (साहिबगंज) : सदर प्रखंड की हाजीपुर पश्चिम पंचायत स्थित डिहारी गांव में उत्क्रमित राजकीयकृत उच्च विद्यालय डिहारी गांव में बन रहे अतिरिक्त वर्ग कक्ष में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने बुधवार को हंगामा किया और निर्माण कार्य रोक दिया। हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया अजय यादव ने बताया कि डिहारी गांव में 44 लाख की लागत से एनआरईपी की ओर से छह अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। ठेका राजेश पांडेय को दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा तीन नंबर की ईंट और घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमेंट भी काफी कम मात्रा में दिया जा रहा है। प्राक्कलन के मुताबिक छड़ भी नहीं लगाया जा रहा है। नींव की गहराई भी काफी कम है। ग्रामीणों का कहना था कि योजना से संबंधित प्राक्कलन भी ठेकेदार द्वारा नही दिखाया जा रहा है और न ही योजना से संबंधित कार्य बोर्ड लगाया गया है। मामले को लेकर डिहारी ग्राम के ग्रामीण भीम यादव, अमरनाथ यादव, श्रवण यादव, बजरंगी यादव एवं पवन यादव ने कहा है कि किसी भी हाल पर डिहारी स्कूल में घटिया निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। चूंकि यह मामला बच्चे के जिदगी से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पूरे मामले को उपायुक्त तक पहुंचाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी