मस्जिद के सामने सीढ़ी घाट बनाने का विरोध

साहिबगंज बरहड़वा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के पुरलियाडांगा गांव के ग्रामीणों ने मस्जिद के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:13 AM (IST)
मस्जिद के सामने सीढ़ी घाट बनाने का विरोध
मस्जिद के सामने सीढ़ी घाट बनाने का विरोध

साहिबगंज: बरहड़वा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के पुरलियाडांगा गांव के ग्रामीणों ने मस्जिद के सामने सीढ़ी घाट बनाने का विरोध किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर इस संबंध में आवेदन दिया है। पंचायत की मुखिया अनिता हेम्ब्रम, उपमुखिया मो. सफातुल्ला, सुशील बास्की, निर्मल बास्की, सुनील बास्की सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मस्जिद के सामने बांधे तटबंध पर सीढी घाट के करीब 190 मीटर की लंबाई में बोल्डर क्रेटिग के कार्य को संवेदक एवं विभागीय अधिकारी द्वारा स्थान बदलकर किया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने स्थल पर जाकर विरोध किया। साथ ही संवेदक से मांग किया की योजना का कार्य सही स्थल पर किया जाए। इस बीच सिचाई विभाग के सहायक अभियंता द्वारा कार्य स्थल पर पहुंचकर संवेदक को बल पूर्वक कार्य चालू करने को कहा गया। ग्रामीणों को सहायक अभियंता ने पुलिस के माध्यम से धमकाने का प्रयास भी किया। इसके बाद ग्रामीण कार्य स्थल से भाग गए। इस बीच ग्रामीणों को गाली गलौज भी किया गया। ग्रामीणों ने इससे पूर्व बरहड़वा थाना प्रभारी को भी इसकी लिखित शिकायत की है। इस बीच ग्रामीणों ने उपायुक्त से कार्यस्थल की विभागीय टीम से जांच कराने के अलावा सहायक अभियंता एवं संवेदक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस बीच उप मुखिया सफातुल्ला ने बताया कि सहायक अभियंता से अपने मोबाइल से उसे धमकाया भी है। ग्रामीणों ने अपनी समस्या से पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के अलावा सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को भी अवगत कराया है।

chat bot
आपका साथी