-बरहड़वा में बंद रहेगा भारी वाहनों का परिचालन

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को स्वतंत्रता ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:17 PM (IST)
-बरहड़वा में बंद रहेगा भारी वाहनों का परिचालन
-बरहड़वा में बंद रहेगा भारी वाहनों का परिचालन

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पिछले वर्ष निर्धारित समय पर ही ध्वजारोहण का निर्णय लिया गया। कहा गया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस के दिन बरहड़वा नगर पंचायत में सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पतना चौक से बरहड़वा रेलवे स्टेशन तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रात: छह बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। नागरिक मंच बरहड़वा विवेकानंद क्रीड़ांगन में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। यहां बरहड़वा के मेधावी और टॉपर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। लेकिन कोरोना महामारी को लेकर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। किसी भी सरकारी विद्यालय एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी नहीं निकाली जाएगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, प्रधान पंचायत समिति प्रेमलता सोरेन, नगर अध्यक्ष श्यामल दास, उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, अशोक कुमार दास, अश्वनी कुमार आनंद, भोलानाथ महतो, अशोक गुप्ता आदि थे।

-----------------

कोरोना गाइडलाइन को होगा पालन

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बरहेट प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की। बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित समय पर ही सभी स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। भोगनाडीह में सिदो कान्हू की जन्मस्थली से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 15 अगस्त को सिदो कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसके बाद बारी बारी से सभी स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। समापन शहीद क्रांति स्थल पंचकठिया में किया जाएगा। सभी को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष टूडू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद अहमद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भगत मुर्मू, अंचल नाजिर, बीपीओ प्रियरंजन कुमार, कनीय अभियंता मोहम्मद गफ्फार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी