जिला प्रवक्ता के इलाज को झामुमो के केंद्रीय सचिव ने दिए एक लाख

जागरण संवाददाता साहिबगंज गंभीर रूप से बीमार झामुमो के जिला प्रवक्ता मो. सलीम अंसारी के इला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:38 PM (IST)
जिला प्रवक्ता के इलाज को झामुमो के केंद्रीय सचिव ने दिए एक लाख
जिला प्रवक्ता के इलाज को झामुमो के केंद्रीय सचिव ने दिए एक लाख

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : गंभीर रूप से बीमार झामुमो के जिला प्रवक्ता मो. सलीम अंसारी के इलाज के लिए पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। मुख्यमंत्री राहत कोष से भी उन्हें दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है।

मो. सलीम अंसारी कई माह से बीमार हैं। उनका इलाज कोलकाता के मेडिका में चल रहा है। उनके बेटे ने इंटरनेट मीडिया पर सहायता की गुहार लगाई थी। इसके बाद केंद्रीय सचिव ने उनकी सहायता के लिए कदम उठाया। स्थिति गंभीर होने पर पिछले सप्ताह मो. सलीम अंसारी को भागलपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें मेडिका कोलकाता भेज दिया गया। मो. सलीम अंसारी के पुत्र एजाज ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों से सहायता की मांग की थी। इसके बाद भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षांडगी ने मेडिका में आर्थिक सहायता भिजवायी थी। इसके बाद भाजपा से जुड़े कुछ लोग झामुमो नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की अपेक्षा का आरोप लगा रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पंकज मिश्रा ने जिला प्रवक्ता के इलाज के लिए एक लाख रुपया कोलकाता भिजवाया। पंकज मिश्रा ने बताया कि उनकी बात मुख्यमंत्री से भी हुई है। मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता देने की बात कही है। शाम तक राशि खाते मे चली जाएगी।

chat bot
आपका साथी