अवैध पत्थर उत्खनन के मामले में एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) गदवा पहाड़ में बिना अनुमति के अवैध रूप से पत्थर उत्खनन व पि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:52 PM (IST)
अवैध पत्थर उत्खनन के मामले में एक गिरफ्तार
अवैध पत्थर उत्खनन के मामले में एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज): गदवा पहाड़ में बिना अनुमति के अवैध रूप से पत्थर उत्खनन व परिवहन के मामले में तालझारी थाना पुलिस ने झरना कॉलोनी निवासी मुकेश यादव को किया है। मंगलवार को कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित को मुकेश को अंबाडिया फाटक सकरीगली से गिरफ्तार किया है। आठ जून को जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने प्रो. सर्वश्री जय बजरंग स्टोन वकर्स एवं मालिक प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी के खदान व क्रेशर मे छापेमारी की थी। गदवा मौजा के दाग नंबर 13/पी, 19/पी, 23/पी, 24/पी एवं 25/पी अवैध पत्थर उत्खनन रात में मशीन का संचालन एवं खदान में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी और ना ही खदान एवं क्रेशर से संबंधित किसी प्रकार का कोई कागजात दिखाया गया। बगैर खनन लीज पट्टा स्वीकृत के अवैध रूप से खनन कार्य करने राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण को लेकर कारवाई की गई थी।

chat bot
आपका साथी