मतदान के दौरान सजग रहें अधिकारी

जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में ड्यूटी करने वाले बरहेट बरहड़वा व पतना प्रखंड के मतदान पदाधिकारियों को रेलवे स्कूल के शताब्दि प्रशासन में पहले सत्र में प्रशिक्षण दिया गया। जबकि दूसरे सत्र में बोरियो मंडरो राजमहल एवं साहिबगंज प्रखंड के मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला के प्रशिक्षण कोषांग के वरीय व प्रभारी पदाधिकारियों के अलावा जिला के मास्टर ट्रेनरों ने सभी को प्रशिक्षण दिया। जिला योजना पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी रामनिवास सिंह ने बताया कि पहले सत्र में 10 से 1.30 बजे तक व दूसरे सत्र में 1.30 से 4.30 बजे तक प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान पदाधिकारी को अपने बूथ पर सजग रहकर मतदान कराना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:17 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:17 AM (IST)
मतदान के दौरान सजग रहें अधिकारी
मतदान के दौरान सजग रहें अधिकारी

साहिबगंज : जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में ड्यूटी करने वाले बरहेट, बरहड़वा व पतना प्रखंड के मतदान पदाधिकारियों को रेलवे स्कूल के शताब्दी प्रशासन में पहले सत्र में प्रशिक्षण दिया गया। जबकि दूसरे सत्र में बोरियो, मंडरो, राजमहल एवं साहिबगंज प्रखंड के मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला के प्रशिक्षण कोषांग के वरीय व प्रभारी पदाधिकारियों के अलावा जिला के मास्टर ट्रेनरों ने सभी को प्रशिक्षण दिया। जिला योजना पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी रामनिवास सिंह ने बताया कि पहले सत्र में 10 से 1.30 बजे तक व दूसरे सत्र में 1.30 से 4.30 बजे तक प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान पदाधिकारी को अपने बूथ पर सजग रहकर मतदान कराना है। उन्हें मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी रहनी चाहिए। मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी को बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट अच्छी तरह जोड़ने की जानकारी दी गई। यह बताया गया कि पदाधिकारियों को समय पर मतदान केंद्र पहुंचना है। मॉकपोल कराना है तथा मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से प्रारंभ कर देनी है। प्रशिक्षण में मॉक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, मास्टर ट्रेनरों द्वारा सिलिग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

chat bot
आपका साथी