एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगाए पौधे

संवाद सहयोगी साहिबगंज साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस इकाई चार ने गुरु पूर्णिमा पर पौधारोपण ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:32 PM (IST)
एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगाए पौधे
एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस इकाई चार ने गुरु पूर्णिमा पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रंजीत कुमार सिंह व अंग्रेजी विभाग के प्रो डा. संतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक दिवसीय परिचर्चा एवं छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए विचार विमर्श भी किया गया।

डा. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जल, जंगल व जमीन के संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी प्रकृति हरी-भरी बनी रहेगी। प्रो डॉ संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि इस कोरोना महामारी के दौरान प्रकृति ने मनुष्य को पर्यावरण के तरफ ध्यान देने के लिए प्राकृतिक संकेत दिया। हमें पुन: आधुनिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण की ओर भी लौटना होगा। एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक अमन कुमार होली ने बताया कि जहां पर्यावरण असंतुलन दुनिया के लिए चिता का विषय है वही प्रकृति तथा वायु की शुद्धता बनाए रखना भी हमारे लिए चुनौती बनी है। बृहद पैमाने पर पौधारोपण तथा वन्यजीवों तथा पेड़ पौधों का संरक्षण ही इसका एकमात्र विकल्प है।

कनक झा, खुशी लाल पंडित, शक्षक डा. अनूप कुमार साह, डा. सिदाम सिंह मुंडा, प्रदीप कुमार झा समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर साक्षी कुमारी, जोया रसीद, रानी कुमारी, अंजली कुमारी, कनक यादव, स्वीटी चौधरी, काजल कुमारी, आकाश दीप, अरुण, साहिल खान, मनीष कुमार, दीपांशी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी