मुन्ना यादव कोप्रथम बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता साहिबगंज शहीद मुन्ना यादव के प्रथम बलिदान दिवस पर साहिबगंज महाविद्यालय के ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:03 PM (IST)
मुन्ना यादव कोप्रथम बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
मुन्ना यादव कोप्रथम बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : शहीद मुन्ना यादव के प्रथम बलिदान दिवस पर साहिबगंज महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयंसेवकों की ओर से मंगलवार को •ाूम एप के माध्यम से सभा की गई तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि बलिदानी मुन्ना यादव हमारे युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। हमारे देश के सुरक्षा बल देश की आंतरिक सुरक्षा व विदेशी सुरक्षा के कवच हैं। कोरोना संकट में भी नागरिकों के जीवन सुरक्षा कवच बनें है। शंकर कुमार यादव ने कहा कि बलिदानी मुन्ना यादव को सम्मानपूर्वक स्थान मिलना चाहिए। सभी कोरोना संकट में भय न पालें। कुदरत व प्रकृति का को नियम है हमें सहज स्वीकार कर बहुत भावुक होकर कुछ ग़लत न करें। संयम रखें। जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करें। महादेवगंज के लाल मुन्ना यादव सीआरपीएफ 170 बटालियन के जवान थे। 11 मई 2020 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सभी ने कोटि कोटि नमन किया। सभी ने कहा कि आपके बलिदान पर साहिबगंज व पूरा भारत को गर्व है। बलिदान दिवस पर मुन्ना यादव की पत्नी निताई कुमारी, मां गीता देवी, बच्चे सोनी व मनीष ने माल्यार्पण कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। भारत माता की जय, मुन्ना यादव अमर रहे का नारा बुलंद किया। उनकी पत्नी व परिवार ने सरकार व जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि को याद दिलाया कि शहीद मुन्ना यादव स्मारक व तोरणद्वार महादेवगंज का निर्माण जल्द से जल्द हो। वह राष्ट्र के प्रेरणास्त्रोत हैं। पुण्यतिथि में एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, एनसीसी सीनियर शंकर कुमार यादव, मनीष यादव, डॉॅ. इंदरजीत महतो, अनिकेत, गोरांगो मंडल, विनय टुडू, नवीन कुमार, कौशल कुमार, तनु आदि दर्जनों जुड़े।

chat bot
आपका साथी