एनएसएस ने चलाया जागरूकता अभियान

बरहरवा (साहिबगंज): बीएसके कॉलेज बरहरवा द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 06:30 PM (IST)
एनएसएस ने चलाया जागरूकता अभियान
एनएसएस ने चलाया जागरूकता अभियान

बरहरवा (साहिबगंज): बीएसके कॉलेज बरहरवा द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बरहरवा झिकटिया, पतना चौक, ¨बदुवासिनि चौक, तेतुलिया और तेलीपारा में जाकर छात्र-छात्राओं ने अशिक्षा, बाल-विवाह, नशाबंदी से हानि व स्वच्छता के महत्व की जानकारी ग्रामीण को दी। नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य रघुनंदन राम ने किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस समाज में लोगों को जागरूक करने, शिक्षा के प्रति आकर्षण फैलाने, समाज में अंधविश्वास को समाप्त करने, बाल विवाह को समाप्त करने, नशाबंदी, स्वच्छता अभियान की राष्ट्रव्यापी महत्ता, समाज में भाईचारा एवं एकता का भाव उत्पन्न करने का कार्य करती है। इस कार्यक्रम में एनएसएस के एस के ¨सह, ¨हदी विभाग के विभागाध्यक्ष, भोला कुमार, डॉ. इंद्र भूषण ¨सह तथा संगीता प्रमाणिक, अर्पिता सेन, उर्मिला सोरेन, मुन्ना स्वर्णकार, मोहम्मद एजाज हुसैन, विक्की मंडल, राजू शेख, प्रदुम कुमार साह, अफरोज खान, परवेज आलम, विमल शाह, प्रियंका कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्राएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी