सड़क पर ईट-बालू रखनेवालों को नोटिस

संवाद सहयोगी साहिबगंज शहर के सब्जी मंडी रोड में मॉल के समीप सड़क पर ईंट रखकर ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:34 PM (IST)
सड़क पर ईट-बालू रखनेवालों को नोटिस
सड़क पर ईट-बालू रखनेवालों को नोटिस

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : शहर के सब्जी मंडी रोड में मॉल के समीप सड़क पर ईंट रखकर बेचने की सूचना दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद के कर्मी वहां पहुंचे और उसे रखनेवालों से पूछताछ की। ईंट रखने वाले अजगर आलम ने बताया कि वह अपने घर का निर्माण करा रहे हैं। इसी क्रम में घर से निकाली पुरानी ईंट को वहां रखवाया था। वे उसे बेचना चाहते थे। हालांकि उन्होंने अपनी गलती मान ली और दीवार पर लिखी गई सूचना को मिटा दिया। नगर परिषद के कर्मियों ने उन्हें जल्द से ईंट हटाने को कहा। इसके अलावा शहर में कई अन्य जगह सड़क पर रखी गई गृह निर्माण सामग्री को भी नगर परिषद के कर्मियों ने जल्द से हटाने को कहा। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कई जगह पर निर्माण सामग्री गिराने से नाली भी जाम हो गई है। ऐसे में बरसात में जलजमाव की आशंका है।

सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित बादशाह चौक के आसपास सड़क किनारे रखे गए ईंट, बालू व गिट्टी हटाने के लिए सभी लोगों को नोटिस दे दिया गया है। यदि लोगों ने सामान को नहीं हटाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बालू, गिट्टी, ईट रखने की वजह से सड़क जाम हो जाता है। नाली भी जाम हो जाती है।

chat bot
आपका साथी