नवोदय के कर्मियों ने ली सत्य निष्ठा की शपथ

जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्राचार्य डा. आरके सिंह की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों एवं बच्चों ने सत्य निष्ठा की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:02 PM (IST)
नवोदय के कर्मियों ने ली सत्य निष्ठा की शपथ
नवोदय के कर्मियों ने ली सत्य निष्ठा की शपथ

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्राचार्य डा. आरके सिंह की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों एवं बच्चों ने सत्य निष्ठा की शपथ ली। इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह एक नवंबर तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि ईमानदारी और सत्यनिष्ठा मानव चरित्र के दो चमकते आभूषण हैं। इससे मनुष्य समाज में ख्याति और सम्मान प्राप्त कर सकता है। बेईमानी और भ्रष्टाचार से धन कमाने की प्रतिस्पर्धा को रोकने में यह कारगर हथियार है। कार्यशैली में पारदर्शिता और लोक हित में काम करना ही सरकारी सेवकों का धर्म है। मौके पर उप प्राचार्य मोहम्मद समी अख्तर, कृष्णा कुमारी, मनोज कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह, मोहम्मद अशरफ, नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार, संजीव कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, भवेश झा श्वेता, रचित श्रीवास्तव, प्रिया भारती, अभिषेक, कुणाल, रीता राय, पूरण विश्वास, बालेश्वर, हरे कृष्णा, पंकज, सुनील, राकेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी