आवास प्लस में संपन्न लोगों का नाम

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) उधवा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:54 PM (IST)
आवास प्लस में संपन्न लोगों का नाम
आवास प्लस में संपन्न लोगों का नाम

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : उधवा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नये प्रारूप आवास प्लस में गरीबों को दरकिनार करते हुए संपन्न लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। कार्यकारी प्रधान पंचायत समिति बसंती हांसदा ने बीडीओ उधवा राहुल देव को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई तथा जांच की मांग की है। बसंती हांसदा ने बताया कि क्षेत्र से यह शिकायत मिल रही है कि जो वास्तविक रूप में गरीब हैं तथा आवास योजना की सभी अर्हता पूरी करते हैं, लेकिन पैसे तथा पहुंच नहीं रहने के कारण आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि ऐसे लोगों को आवास योजना दिया जा रहा है जिसके पास पहले से ही पक्का मकान है तथा आर्थिक रूप में संपन्न है। इसमें आवास योजना में प्रतिनियुक्त प्रखंड कर्मी की मनमानी तथा चयनित लाभुकों की आर्थिक स्थिति की जांच की मांग की गई है। बीडीओ उधवा राहुल देव ने कहा मामले में जांच की जाएगी। अधूरे आवास को जल्द करें पूरा

कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने स्वयंसेवकों के साथ बैठक की। बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने प्रखंड की सभी पंचायत के स्वयंसेवकों से पीएमएवाइ आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने सभी पंचायत के स्वयंसेवकों को लंबित पड़े आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक मार्सल किस्कू, स्वयंसेवक टीपू सुल्तान, रोहन भंडारी, शकील अहमद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी