कृष्ण मंदिर के पांच साल पूरे होने पर निकाला नगर संकीर्तन

संवाद सहयोगी बरहेट (साहिबगंज) बरहेट बाजार स्थित श्रीकृष्ण इस्कान मंदिर में सात दिवसीय श्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:17 PM (IST)
कृष्ण मंदिर के पांच साल पूरे होने पर निकाला नगर संकीर्तन
कृष्ण मंदिर के पांच साल पूरे होने पर निकाला नगर संकीर्तन

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : बरहेट बाजार स्थित श्रीकृष्ण इस्कान मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन व मंदिर के वार्षिकोत्सव पर शनिवार को नगर संकीर्तन किया गया। श्री कृष्ण इस्कान मंदिर के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भागवत कथा का शुभारंभ 12 सितंबर से को हुआ था। इसमें श्री कृष्ण भक्तों ने नगर कीर्तन में ढोल नगाड़ों के साथ झूमते गाते बरहेट बाजार के मेन रोड, हाटपाड़ा रोड, पोस्ट आफिस रोड, स्वर्णकार टोला, मेन रोड, स्कूल रोड, बोरियो बस स्टेशन चौक, अस्पताल रोड होते हुए सभी पुन: मंदिर पहुंचे। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा की पूजा की गई। मंदिर के सदस्य अनिल भगत ने बताया कि इस्कान मंदिर से श्रीकृष्ण भक्त लगभग 30 वर्षो से जुड़े हुए हैं। बरहेट बाजार में विधिवत रूप से श्री कृष्ण की 2016 में मंदिर की स्थापना की गई थी। मौके पर अनिल भगत, मोहनदास, कुंदन गुप्ता, सीताराम, दयमंती देवी, किशोरी कृपा, संतोष भगत, राजेश मोदी, ऋषभ भगत, ऋतु राज, अंकित, दीपक, अनिता देवी, उमा देवी, इतू दास, दयाली देवी, छोटी भगत, सीमा भगत, पिकी आदि थे।

chat bot
आपका साथी