वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को किया प्रेरित

कोटालपोखर ( साहिबगंज) बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कुल छह पंचायतों में मंगलवार को वैक्सीन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:15 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को किया प्रेरित
वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को किया प्रेरित

कोटालपोखर ( साहिबगंज) : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कुल छह पंचायतों में मंगलवार को वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह को दूर करने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। मयूरकोला पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि वैक्सीन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कवच है। यह पूर तरह सुरक्षित है। अफवाह की चक्कर में नहीं पड़ें। लोगो को जागरूक एवं प्रेरित कर 45 से 60 वर्ष के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना है। इसके साथ मजदुरो को परेशानी न हो इसके लिए मनरेगा योजना में काम दिलवाना है। इस मौके पर पंचायत सचिव सुकुमार साह, पंचायत कार्यकारी प्रधान लक्ष्मी टुडू, पंचायत रोजगार सेवक अमीरूल सहित अन्य उपस्थित थे.

इधर बड़ा सोनाकड़ पंचायत भवन में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साहा, कोटालपोखर पंचायत भवन में प्रखंड समन्वयक ( पीएमएवाई - जी) मार्शल किस्कू, विनोदपुर पंचायत भवन में प्रखंड समन्वयक ( पंचायत राज) शुभम कुमार, श्रीकुंड पंचायत भवन में कनीय अभियंता दिलीप कुमार व हस्तिपाड़ा पंचायत भवन में सहायक अभियंता अरबिद मुर्मू ने बैठक की।

chat bot
आपका साथी