कोरोना महामारी में बिछड़नेवालों के लिए नम हुई आंखें

जागरण संवाददाता साहिबगंज दैनिक जागरण की पहल पर जिलेवासियों ने सोमवार को कोरोना से मर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:37 PM (IST)
कोरोना महामारी में बिछड़नेवालों के लिए नम हुई आंखें
कोरोना महामारी में बिछड़नेवालों के लिए नम हुई आंखें

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : दैनिक जागरण की पहल पर जिलेवासियों ने सोमवार को कोरोना से मरनेवालों के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा संक्रमित लोगों के शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गईं। सुबह के 11 बजते ही जो जहां था वहीं रुक गया और दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान धोबीझरना स्थित पतंजलि योग भवन व संत जेवियर्स स्कूल में सर्व धर्म प्रार्थना की गई। इनमें सभी पंथ के धर्मगुरु शामिल हुए। संत जेवियर्स में आयोजित प्रार्थना में स्कूल के बच्चे भी जूम एप के माध्यम से शामिल हुए। योग भवन में कोरोना की वजह से दिवंगत हुए लोगों की याद में पौधरोपण भी किया गया। प्रत्येक सरकारी कार्यालय, थाने व राजनीतिक दलों के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुछ सरकारी व निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम हुआ। राजमहल विधायक अनंत ओझा व जिला परिषद की अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने अपने-अपने आवास, उपायुक्त रामनिवास यादव ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपने आवासीय कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा।

अधिक से अधिक पौधे लगाकर दें श्रद्धांजलि : पतंजलि योग समिति धोबी झरना के सभागार में दैनिक जागरण, पतंजलि योग समिति परिवार और कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएन तिवारी ने कहा कि इस महामारी काल में हम लोगों ने अपनों को खोया है। उनके सम्मान में आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पौधरोपण करना मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रंजन पांडेय, मोहम्मद शकील, रवि आजमानी, राजा नसीर, राजू अंसारी, अखंड भारत सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मुरलीधर तिवारी, रोटरी क्लब के मनीष कुमार दुबे, पारा लीगल वॉलिटियर अमरेंद्र कुमार ठाकुर, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी दीपक कुमार, किसान सेवा समिति के घनश्याम प्रसाद, युवा भारत जिला प्रभारी मनीकांत मिश्रा, पतंजलि सेवा समिति के संगठन मंत्री मनी मंडल, पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष राजीव पांडेय, अधिवक्ता मुरली प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा, सद्दाम अंसारी, कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी, प्रिस कुमार आदि शामिल हुए। इस अवसर पर चंदन, पीपल, बरगद, आंवला और अशोक के पौधे लगाए गए। संत जेवियर्स में पुष्पांजलि अर्पित : शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संत जेवियर्स के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों, कोरोना वारियर्स आदि ने दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान फादर विमल केरकेट्टा ने बाइबल, पंडित विवेक कुमार पांडेय ने गीता, मौलवी अंजर हुसैन काजमी ने कुरान व ग्रंथी आनंद सिंह ने गुरुवाणी का पाठ किया। यहां प्राचार्य फादर हेलरी डिसूजा ने कहा कि ईश्वर ने हमें एक मकसद से धरती पर भेजा है लेकिन कोरोना की वजह से हम एक-दूसरे से दूर हो गए। दैनिक जागरण की पहल पर हमलोग यहां एकत्र हुए हैं। यहां सभी धर्मों के लोगों ने अपने-अपने ईश्वर जिन्हें अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है उनसे कोरोना की वजह से हमसे दूर हुए लोगों की आत्मा की शांति व बीमार लोगों के शीघ्र ठीक होने के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर कोरोना से मारे गए लोगों की तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किया गया। सांकेतिक तौर पर कोरोना वारियर्स डॉ. देवेश, डॉ. सुमित, डॉ. अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी, ज्योत्सना महतो, डॉली झा, चंद्रकला, ललिता हेम्ब्रम, संगीता को थैंक यू कार्ड दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन अशोक तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी