चेकडैम में डूबने से अधेड़ की मौत

संवाद सहयोगी तीनपहाड़ (साहिबगंज) तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बसियाचक गांव निवासी 45 वर्षीय नाथू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:58 PM (IST)
चेकडैम में डूबने से अधेड़ की मौत
चेकडैम में डूबने से अधेड़ की मौत

संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ (साहिबगंज) : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बसियाचक गांव निवासी 45 वर्षीय नाथूराम गोप की मौत शनिवार की शाम चेकडैम में डूबने से हो गई। वह गांव के ही दक्षिण छोर पर बहने वाली डहरू कुमार नदी में बने चेकडैम में नहाने के लिए गया थ। स्वजनों के अनुसार नाथूराम गोप शनिवार की शाम बाजार से दूध बेच कर लौटा और अपनी मंझली बेटी नौ वर्षीय चुमकी कुमारी के साथ भैंस को धोने व नहाने के लिए डहरू कुमार नदी में बने चेकडेम में पहुंचा। वहां वह अपने कपड़े, मोबाइल व पैसा अपनी बेटी को देकर भैंस को नहलाने के बाद स्वयं चेक डैम में नहाने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे उसके सिर में चोट लग गई और वह नदी में गिर गया और बह गया। यह देखते ही उसकी बेटी डर कर रोने लगी और पास में गाय चरा रहे चरवाहों को बताया। इसके बाद गांव के युवकों ने नदी में डूबे नाथूराम गोप को खोजबीन शुरू की। देर रात्रि तक खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार की सुबह दोबारा खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद चेकडैम से लगभग दो किलोमीटर दूर बने क्रॉस बांध के पास से सुबह लगभग 10 बजे शव बरामद किया गया। शव मिलते ही गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिवार में पीछे तीन बेटी और पत्नी है। कुछ दिन पहले ही अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी। दो बेटियों की अब तक शादी नहीं हुई है। वह दूध बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआइ उमेश महतो दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेजने की तैयारी चल रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी