स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली संदेश रैली

सोमवार को नमामि गंगे परियोजना से सम्बद्ध स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नपं बोर्ड व कर्मियों ने सेंट पाल स्कूल के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के संग स्वच्छता संदेश रैली निकाली और विद्यालय में पौधरोपण किया। पर्यावरण विशेषज्ञ राज नारायण कम्युनिकेशन कम सोशल डेवलपमेंट मैनेजर अंजना भारती एव नपं उपा. पार्थ कुमार दत्ता की उपस्थिति में संगीदलान से स्वच्छता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:33 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:33 AM (IST)
स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली संदेश रैली
स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली संदेश रैली

राजमहल (साहिबगंज) : नमामि गंगे परियोजना से संबंद्ध स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नपं कर्मियों ने सेंट पाल स्कूल के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के संग स्वच्छता संदेश रैली निकाली और विद्यालय में पौधरोपण किया। पर्यावरण विशेषज्ञ राज नारायण, कम्युनिकेशन कम सोशल डेवलपमेंट मैनेजर अंजना भारती एव नपं उपा. पार्थ कुमार दत्ता की उपस्थिति में संगीदलान से स्वच्छता संदेश रैली निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए सेंट पाल स्कूल पर जाकर समाप्त हुई। विद्यालय में पर्यावरण विशेषज्ञ राज नारायण एवं अंजना भारती के साथ साथ नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप ने बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में विस्तार से बताया। विद्यालय परिसर में नपं द्वारा पौधरोपण भी किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अफजल रजा,  प्रिसिपल गजाला कासमी, संदीप सोरेन, रूपा कुमारी, संदीप कुमार गौतम, रवीना, स्वीटी, संपा, कोयल, प्रियंका,राखी, वसीम, नपं प्रबंधक जेरी रेजिस मिज, सीएलटीसी संकटेश रमन, जेई चंदन कुमार व मुकेश कुमार, सीओ पास्टर सोरेन, शशि आनंद, संदीप साहा, सुमित शर्मा, सुजन कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी