पूरी तरह से बंद रहा बाजार, खुली रही आवश्यक सेवा

संवाद सहयोगी साहिबगंज कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा रविवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:03 PM (IST)
पूरी तरह से बंद रहा बाजार, खुली रही आवश्यक सेवा
पूरी तरह से बंद रहा बाजार, खुली रही आवश्यक सेवा

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए पूर्ण लाकडाउन का असर शहर में रहा। सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस वजह से स्थानीय बाजारों में एक्का-दुक्का व्यक्ति नजर आ रहे थे। वह भी विशेष काम से निकलने वाले लोग थे। लाकडाउन के कारण स्थानीय बाजार में सन्नाटा पसरा रहा है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवा वाली दुकानें खुली रही। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पटेल चौक, ग्रीन होटल, जिरवाबाड़ी समेत कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किये गए थे। जहां लोगों को पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा था। वहीं पुलिस बल द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से सरकार द्वारा लाकडाउन लगाया गया है। बिना काम के घर से बाहर न निकले आवश्यक सेवा के लिए निकलने पर मास्क लगा कर ही निकले।

बरहेट : कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा जारी वीकेंड लाकडाउन के तहत रविवार को बरहेट बाजार पूर्णत: बंद रहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के तहत रविवार को बरहेट बाजार क्षेत्र के हाटपाड़ा, चौक नवाब, बस स्टेशन चौक, शिवगादी चौक, बरहेट बाजार मेन सहित पूरे बाजार की सभी प्रतिष्ठान एवं दुकाने पूरी तरह से बंद रहीं। साप्ताहिक बंद को लेकर बरहेट बाजार के दुकानदारों के द्वारा शनिवार रात आठ बजे से ही दुकानों को बंद कर दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती की जा रही है। मेडिकल सहित स्वास्थ्य सेवा नियमित रूप से चल रही है।

chat bot
आपका साथी