दो माह पर राशन लेने वाले लाभुकों को करें चिह्नित

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) तालझारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:44 PM (IST)
दो माह पर राशन लेने वाले लाभुकों को करें चिह्नित
दो माह पर राशन लेने वाले लाभुकों को करें चिह्नित

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश चंद्र दास ने बैठक की है। इसमें एमओ ने एफसीआइ गोदाम से राशन का उठाव एवं लाभुकों के बीच किये गए वितरण से संबंधित जानकारी ली। कहा कि लाभुकों को अनाज का वितरण सौ प्रतिशत करें। जो लाभुक अनाज नहीं लेते हैं उन्हें घर जाकरबुलाएं और अनाज दें। हर दो महीने में अनाज उठाव करने वाले लाभुकों को चिह्नित करें। आधार से लिक किए राशन कार्डो की जानकारी भी एमओ ने ली। साथ ही उन्होंने डीलरों को फर्जी तरीके से कार्ड में अंकित एक से अधिक व्यक्तियों की सूची डीलरों से ली। कहा कि 31 जनवरी को प्रखंड में ग्रीन कार्ड का शुभारंभ किया जाएगा। मौके पर डीलर मनोज कुमार चौरसिया, अमित कुमार पंडित, सुरेंद्र, महेश मालतो, महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी