प्रत्येक बच्चे को सुनिश्चित करें दवा पिलाना

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) 27 से 29 जून तक चलनेवाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:07 PM (IST)
प्रत्येक बच्चे को सुनिश्चित करें दवा पिलाना
प्रत्येक बच्चे को सुनिश्चित करें दवा पिलाना

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : 27 से 29 जून तक चलनेवाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में सेविका और सहिया को प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, प्रशिक्षक पवन वर्मा व डब्ल्यूएचओ निमायचंद्र ने पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी देते कर्तव्यों का निवर्हन ईमानदारी से कार्य करने को कहा। कहा कि सेविका व सहिया को बूथ दिवस के दिन विशेष रूप से सक्रिय रहकर बूथ तक बच्चों को लेकर आने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना है। 28 व 29 जून को छुटे हुए बच्चों को घर घर भ्रमण कर दवा पिलाना सुनिश्चित करने की अपील की गई। यह भी कहा कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक नहीं पिलाना चाहते और मना करते हैं तो तत्काल इसकी सूचना विभाग को दें। इस दौरान डॉ. रवि कुमार, बीपीएम विजय कुमार, बीएएम देवनारायण रविदास, पिकी देवी, आशमा प्रवीण, एनिमा देवी, रागिनी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी