कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दुरुस्त करें व्यवस्था

जागरण संवाददाता साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:02 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दुरुस्त करें व्यवस्था
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दुरुस्त करें व्यवस्था

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर, आइसीयू एवं जनरल वार्ड, वायरोलॉजी लैब आदि का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारियों से पूर्व जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिहाज से मंगवाए गए मेडिकल उपकरणों की जानकारी ली । सभी प्रखंडों के सीएचसी, राजमहल अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्रों आदि के लिए मेडिकल उपकरण मंगवाये गये हैं। उपायुक्त ने स्वयं सभी उपकरणों की जांच की तथा स्टोर कीपर को सभी मेडिकल उपकरणों को जल्द संबंधित प्रखंड भिजवाने का निर्देश दिया। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। आइसीयू एवं जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं जानी तथा सिविल सर्जन को उनसे संबंधित समस्याओं का तत्काल निपटारा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने लैब असिस्टेंट एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों से जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट को और गति देने का निर्देश दिया। कहा कि जिस प्रकार •िाले में आरटीपीसीआर टेस्ट करने में पिछले कुछ समय से अव्वल रहा है उसे बनाए रखने की आवश्यकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमण पकड़ में आ सके एवं लोगों का उपचार किया जा सके। मौके पर सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार, डीपीएम नेशनल हेल्थ मिशन एनिमा किस्कू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी