अमृत महोत्सव को बनाएं स्वर्णिम

जिला समन्वयक आशीष कुमार ने जलसहिया स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि अमृत महोत्सव का आयोजन आजादी के 75वीं वर्षगांठ को स्वर्णिम बनाने के लिए किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:55 PM (IST)
अमृत महोत्सव को बनाएं स्वर्णिम
अमृत महोत्सव को बनाएं स्वर्णिम

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज) : प्रखंड स्थित सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जिला समन्वयक आशीष कुमार ने जलसहिया, स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि अमृत महोत्सव का आयोजन आजादी के 75वीं वर्षगांठ को स्वर्णिम बनाने के लिए किया जा रहा है। सात आयामों ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर धन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं मलीय कचरा प्रबंधन को लेकर ग्राम, पंचायत एवं जिला स्तर पर स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 19 सितंबर को ग्राम एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छता रैली, 20 सितंबर को जिला स्तर पर स्वच्छता रथ, 20 व 21 सितंबर को ग्राम स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम, 23 सितंबर को पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा, 24 से 30 सितंबर तक ग्राम स्तर पर प्लास्टिक कचरे के डंपिग यार्ड का निर्माण योजना, दो अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन कर कचरा प्रबंधन के लिए जागरूकता अभियान चलाना, तीन अक्टूबर को ग्राम स्तर पर अंतर व्यक्तिगत संपोषण कार्यक्रम, चार अक्टूबर को ग्राम स्तर पर स्वच्छता शपथ, पांच अक्टूबर को ग्राम स्तर पर जल के उचित प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना, सात अक्टूबर को ग्राम स्तर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता होगी। आठ अक्टूबर को ग्राम स्तर पर रोको टोको अभियान, 11 अक्टूबर को पंचायत स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, 18 अक्टूबर को ग्राम स्तर पर सामुदायिक बैठक, 21 अक्टूबर को सिगल यूज प्लास्टिक एवं थर्माकोल के प्रयोग न करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन, 23 अक्टूबर को कबाड़ से जुगाड़ को लेकर ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 25 से 31 अक्टूबर तक ग्राम स्तर पर चलो कचरा डाले अभियान का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी