पेड़-पौधों के बिना जीवन संभव नहीं : एसपी

संवाद सहयोगी मंडरो/बोरियो दैनिक जागरण के आह्वान पर मुफस्सिल मिर्जाचौकी व बोरियो थाना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:54 PM (IST)
पेड़-पौधों के बिना जीवन संभव नहीं : एसपी
पेड़-पौधों के बिना जीवन संभव नहीं : एसपी

संवाद सहयोगी, मंडरो/बोरियो : दैनिक जागरण के आह्वान पर मुफस्सिल, मिर्जाचौकी व बोरियो थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस कर्मियों ने सौ-सौ पौधे लगाए। कुछ पौधे पुलिस कर्मियों ने लगाए तो कुछ पौधरोपण के इच्छुक ग्रामीणों को दिए गए। सामुदायिक पुलिसिग के तहत आयोजित इस पौधरोपण की शुरूआत एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने डिहारी गांव में बलिदानी कुंदन कुमार ओझा की याद में पौधरोपण कर की। इस मौके पर बलिदानी के पिता रविशंकर ओझा, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, मुफस्सिल थानेदार सौरभ कुमार आदि मौजूद थे। सभी ने पौधे भी लगाए। इसके बाद एसपी ने मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के प्लस टू वन प्रवासी उच्च विद्यालय कौड़ीखुटौना परिसर व खेल मैदान में पौधरोपण किया।

यहां आम, जामुन, कटहल, ईमली, महोगनी, बरगद, पीपल, अमरूद, सागवान, शीशम आदि के सौ पौधे लगाए गए। एसपी ने छोटे छोटे बच्चों से भी पौधा लगवाया तथा उन्हें उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी। यहां एसपी ने कहा कि पेड़ प्राकृतिक धरोहर हैं। इसके बिना मानव जीवन संभव नहीं है। पेड़-पौधों से हमें प्राणवायु प्राप्त होता है जिससे हम सभी के जीवन की रक्षा होती है। पेड़ की आयु सौ वर्ष होती है। सौ वर्ष तक हमें आक्सीजन देता है और हमारा जीवन खुशहाल रखता है। इसलिए पेड़ पौधों को सुरक्षित रखें। सभी ग्रामीण पौधे लगाएं और उसकी सुरक्षा करें।

यहां भी एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, अनि कृष्णा कुमार मुंडा, सुमित्रा कच्छप, एएसआइ सीताराम सिंह ने भी पौधरोपण किया। एसपी ने ग्राम प्रधान भोला मुर्मू को पौधे देकर अपने राजस्व ग्राम में पौधारोपण करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। पौधरोपण करनेवाले बच्चों में सौरव कुमार, अंशु कुमार, आयुश कुमार, प्रकृति कुमारी, भोला प्रधान, मुखिया अनिता हेम्ब्रम, पूर्व सरपंच शिवलाल पंडित, अजय भगत, राजकुमार भगत, राजेश भगत आदि मौजूद थे।

उधर, बोरियो प्रखंड के हरिणचारा गांव के पास एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने पौधरोपण किया। उन्होंने ग्रामीणों एवं गांव के बच्चों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। पौधरोपण के इच्छुक ग्रामीणों के बीच पौधा भी वितरित किया। उन्होंने गांव के बच्चों को पेड़ की देखरेख का जिम्मा सौंपा तथा उनके बीच बिस्किट व चॉकलेट वितरित किया। बच्चो से उन्होंने पुन: आने की बात कही। मौके पर मो इकबाल, शिव चरण हेम्ब्रम, सामू बास्की, दरीया मरांडी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी