विकास करने वाले नेता को ही देंगे अपना वोट

चुनाव-चिह मिलने के बाद से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। लोग आज-कल केवल चुनाव की बात कर रहे है। कोई किसी को हरा रहा है तो कोई किसी को जीताने में लगे है। चाहे चाय की दुकान हो या फिर पान की हर जगह चुनाव की चर्चा सूनी जा सकती है। ऐसे में आज-कल साहिबगंज शहर स्थित बाटा चौक राजनीति का अड्डा बना हुआ है। यहां सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही रहती है। यहां हर पार्टी के लोग व कार्यकर्ता को देखा जा सकता है। सभी आमने सामने खड़ा होकर चुनावी चर्चा करते है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
विकास करने वाले नेता को ही देंगे अपना वोट
विकास करने वाले नेता को ही देंगे अपना वोट

वोटर बोले :

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। हर जगह चुनाव की ही चर्चा हो रही है। उधर, पार्टी प्रत्याशियों ने भी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। प्रत्याशी गांव-गांव जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं मतदाता अपना पत्ता खोलने को तैयार नहीं हैं। इससे सभी प्रत्याशी असमंजस में हैं। इधर वोटरों का कहना है कि राजमहल क्षेत्र में विकास तो विकास हुआ है लेकिन अब कई काम बाकी है। जो अब तक शुरू नहीं हो पाया है। युवाओं को रोजगार नहीं है। इससे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। कहा कि ईमानदार छवि वाले व विकास करने वाले नेता को ही अपना वोट करेंगे।

-----------------------------------------

पहले की अपेक्षा क्षेत्र में अधिक विकास हुआ है। कुछ काम आज भी बाकी है। जो जरूरी है। ईमानदार व विकास करने वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट करेंगे।

रूची भरतिया -----------------------------

क्षेत्र में विकास हुआ है। बंदरगाह का निर्माण हुआ है और भी कई विकास हुआ है। इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। क्षेत्र में विकास करने वाले नेता को ही अपना वोट करेंगे।

खुशबू भगत ------------------------------

थोड़ा विकास कार्य तो हुआ है इसमें कोई शक नहीं लेकिन महंगाई चरम है जो चिता का विषय लोगों के लिए बना हुआ है। ईमानदार व क्षेत्र की तरक्की करने वाले प्रत्याशी को अपना वोट देंगे।

सुमित शर्मा ----------------------------------

विकास तो ठीक है पर युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया है। रोजगार के लिए लोगों को आज भी बाहर जाना पड़ रहा है। क्षेत्र में विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे।

चंदन कुमार

chat bot
आपका साथी