भिडी-परवल 50 तो प्याज बिका 30 रुपये किलो

संवाद सहयोगी साहिबगंज राज्य में 22 अप्रैल से लागू होनेवाले एक सप्ताह के लॉकडाउन के मद्देनज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:57 PM (IST)
भिडी-परवल 50 तो प्याज बिका 30 रुपये किलो
भिडी-परवल 50 तो प्याज बिका 30 रुपये किलो

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राज्य में 22 अप्रैल से लागू होनेवाले एक सप्ताह के लॉकडाउन के मद्देनजर बुधवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने राशन, सब्जी सहित जरूरत की अन्य सामग्रियों की जमकर खरीदारी की। इस वजह से सामान्य दिनों में 30 रुपये तक बिकने वाला भिडी व परवल बुधवार को 50 रुपये प्रति किलो तक बिका। 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज 30 रुपये तो 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू 14 रुपये तक बिका। अन्य सभी सब्जियों की कीमत में भी कुछ न कुछ वृद्धि देखने को मिली। फलों की कीमत में भी वृद्धि दर्ज की गई। 120 रुपये प्रति किलो बिकनेवाला अंगूर 140, 160 रुपये प्रति किलो बिकनेवाला अनार 200 तो 30 रुपये दर्जन बिकनेवाल केला 40 रुपये दर्जन बिका। सेव भी ढाई सौ रुपये प्रति किलो बिका। हर व्यक्ति ने कुछ न कुछ खरीदारी की। आलू-प्याज की कीमत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। वैसे महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह पूर्व 150 रुपये प्रति किलो बिकनेवाला सरसो तेल 170 रुपये किला पर पहुंच चुका है। अरहर, मसूर सहित अन्य दाल की कीमत में भी 10 से 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। पुलिस लाइन मैदान में सब्जी की खरीदारी कर रहे रोहित सिन्हा ने बताया कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसके मद्देनजर आलू-प्याज का स्टॉक कर लिया है। वैसे एसडीओ पंकज साव का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। जमाखोरी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक नजर में सब्जियों की कीमत

सब्जी पूर्व की कीमत बुधवार की कीमत रुपये प्रति किलो

करेला 30 50

टमाटर 20 25

भिडी 30-40 50

परवल 30-40 50

आलू 10 14

प्याज 20 30

कटहल 50 60

नेनुआ 20 30

कद्दू 20 रुपये पीस 30 रुपये पीस

फूलगोभी 20-30 रुपये पीस 40-50 रुपये पीस

chat bot
आपका साथी