बाढ़ व कटाव क्षेत्र के लोगों को एक लाख तक ब्याजरहित लोन

संवाद सहयोगी राजमहल एसडीओ रौशन कुमार साह के नेतृत्व में अंचल व पुलिस प्रशासन ने प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:03 PM (IST)
बाढ़ व कटाव क्षेत्र के लोगों को 
एक लाख तक ब्याजरहित लोन
बाढ़ व कटाव क्षेत्र के लोगों को एक लाख तक ब्याजरहित लोन

संवाद सहयोगी, राजमहल : एसडीओ रौशन कुमार साह के नेतृत्व में अंचल व पुलिस प्रशासन ने प्रखंड की पूर्वी नारायणपुर पंचायत की चार नंबर कालोनी के बाढ़ और कटाव प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सीओ प्रीतिलता किस्कू, एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रणीत पटेल की उपस्थिति में एसडीओ रौशन कुमार साह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को बताया गया कि क्षेत्र में सोलर लाइट की नितांत आवश्यकता को देखते हुए उसकी तत्काल व्यवस्था करने, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, शौचालय निर्माण सहित अन्य लाभ पहुंचाने, मुख्यालय तक जाने आने के लिए नाव की व्यवस्था करने की मांग की गई।

एसडीओ ने सभी परिवारों को ब्याजरहित एक लाख रुपये का केसीसी ऋण देने की बात कही। साथ ही वृद्धा पेंशन सहित अन्य लाभ के लिए वंचित परिवारों का सूची जल्द से जल्द संबंधित विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी