सप्तमी पर निकाली गई कलश यात्रा

संवाद सहयोगी बरहेट (साहिबगंज) चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से सप्तमी के अवसर पर मां दुगे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:10 PM (IST)
सप्तमी पर निकाली गई कलश यात्रा
सप्तमी पर निकाली गई कलश यात्रा

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से सप्तमी के अवसर पर मां दुर्गे की वारि लायी गई। वारि लाने के लिए मंदिर परिसर से श्रद्धालु गुमानी नदी के तट पर पहुंचे। सप्तमी के मौके पर मां दुर्गा का कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंचने लगे।

बोरियो में चैती दुर्गा मंदिर महावीर टोला से मोरंग नदी तक कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काफी कम लोग शामिल हुए। कलश यात्रा मोरंग नदी में जल भरकर पुन: मंदिर प्रांगण में वापस पहुंच गई। इसके साथ ही देवी का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खेल दिया गया। पंडित सुबोध पांडेय ने पूजा कराई। मंदिर में कोरोना महामारी का असर दिखा। काफी कम लोग पहुंचे। मौके पर संरक्षक ओम भगत, प्रभु साह, मनोज रक्षित, बमबम कुमार, रंजीत साह, विनय साह, शंभू साह, कैलाश साह, राजू राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी