मध्याह्न भोजन योजना की क्षतिपूर्ति राशि वितरण में अनियमितता

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) उधवा प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में मध्याह्न भोजन की क्षि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:18 PM (IST)
मध्याह्न भोजन योजना की क्षतिपूर्ति 
राशि वितरण में अनियमितता
मध्याह्न भोजन योजना की क्षतिपूर्ति राशि वितरण में अनियमितता

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : उधवा प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में मध्याह्न भोजन की क्षतिपूर्ति राशि में हेराफेरी का मामला सामने आया है। कुछ अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में अभिभावक चैतू शेख, करीम शेख, कयूम शेख, चैतू शेख, कैयूम शेख, सरबर शेख आदि ने लिखा है कि उधवा प्रखंड की दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में लॉकडाउन के दौरान मध्याह्न भोजन मद में चावल एवं राशि दोनों का पूर्ण वितरण नहीं किया गया है। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मध्याह्न भोजन की क्षतिपूर्ति एवं चावल का वितरण फर्जी तरीके से दिखा दिया गया है। इस संबंध में बीपीओ अटल बिहारी भगत ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद ही जांच-पड़ताल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी