15वें वित्त की योजना में अनियमितता उजागर

उधवा प्रखंड की सुतियारपाड़ा पंचायत में 15वें वित्त आयोग से पाटकूप निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:13 PM (IST)
15वें वित्त की योजना में अनियमितता उजागर
15वें वित्त की योजना में अनियमितता उजागर

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : उधवा प्रखंड की सुतियारपाड़ा पंचायत में 15वें वित्त आयोग से पाटकूप निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। कार्यकारी प्रधान पंचायत समिति बसंती हांसदा तथा उप प्रधान जियाउल शेख ने पंचायत में कई जगह पर विकास योजनाओं के निरीक्षण किया। इसके बाद बताया कि यहां कूप निर्माण में स्टीमेट में मौजूद प्रावधान को दरकिनार कर कम गहराई तक खुदाई कार्य किए बिना अधिकतम राशि की निकासी कर ली गई है। पाटकूप निर्माण आबादी बहुल क्षेत्र में न कर बहियार में किया गया है जहां इसकी कोई उपयोगिता नहीं है। योजना के तहत काली मंदिर परिसर से सटे एक खाली पड़े भूभाग में इसका निर्माण किया गया। इसके निर्माण में 1,14,231 रुपया खर्च किया गया है जबकि प्रखंड की कटहलबाड़ी पंचायत के चेहरबन्ना में महज 76,000 रुपये में पाटकूप निर्माण किया गया है। इस संबंध में बसंती हांसदा ने बीडीओ राहुल देव से योजना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी